NZ vs SL: Adam Milne ने की ऐसी गेंद कि, Pathum Nisanka का Bat हुआ खंड-खंड, Video | वनइंडिया हिंदी

2023-04-05 19

Breaking 'Bat' Viral video: न्यूजीलैंड के गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 (NZ vs SL Highlights) मैच में गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे. वहीं , श्रीलंका की पारी के पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद जो बेहद ही कमाल की थी, उस गेंद को बल्लेबाज पथुम निसंका (Pathum Nissanka) ने डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद जैसे ही उनके बल्ले पर लगी, बल्ला गेंद की रफ्तार को झेल नहीं पाया जिससे बल्ला टूट गया.

#NZvsSL #SLvsNZ #PathumNisanka #AdamMilne

~HT.97~PR.94~ED.109~